फनगा

फनगा के अर्थ :

  • अथवा - फुनगा

फनगा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नई और कोमल डाली, कल्ला
  • बाँस आदि की तीली

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • फतिंगा

    उदाहरण
    . पाँखी ओर फनगे इत्यादि ।

  • एक प्रकार का पक्षी जिसके पर भूरे, चोंच पीली और पंजे लाल होते हैं , फेंगा

    विशेष
    . यह सिंध से आसाम तक ऐसे बड़े बड़े मैदानों में जहाँ हरी घास अधिकता से होती है, छोटी छोटे झुंडों में पाया जाता है । इसके झुंड में से जहाँ एक पक्षी उड़ता है, वहाँ बाकी सब भी उसी का अनुकरण करते हैं । इसकी लँबाई प्रायः डेढ़ बालिश्त होती है और यह वर्षा ऋतु में तीन अंडे देता है ।

  • एक पक्षी

    उदाहरण
    . फिंगे के पर भूरे, पंजे लाल तथा चोंच पीली होती है ।

  • फतिंगा
  • लाल पंजों, भूरे परों तथा पीली चोंचवाला एक तरह का पक्षी

फनगा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फनगा के ब्रज अर्थ

फुनगा

पुल्लिंग

  • फुनगी; आलू आदि की फसल का एक रोग

फनगा के मगही अर्थ

फुनगी

संज्ञा

  • दे. 'फतिंगा'

फनगा के मैथिली अर्थ

फनिगा

संज्ञा

  • पतङ्ग, फतिङ्गा

Noun

  • grass hopper.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा