pha.nsaanaa meaning in hindi
फँसाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
फंदे में लाना या अट- काना, बझाना
उदाहरण
. और जो कदाचि काहू देवता को होय छल तौ तो ताहि नीके ब्रह्म फाँस सों फँसाइयो । - वशीभूत करना, अपने जाल या वश में लाना, जैसे,— इन्होंने एक मालदार असामी को फँसाया है
-
अटकना, बझाना
उदाहरण
. गायगो री मोहनी सुराग बाँसुर के बीच कानन सुहाय मार मंत्र को सुनायगो । नायगो री नेड़ ड़ोरी मेरे गर में फँसाय हदय थली बीच चाय बोलि को बँधायगो । -
किसी को मुसीबत में डालना
उदाहरण
. सुरजीत खुद तो कत्ल करके जेल गया ही साथ ही घर वालों को भी फँसा गया । -
किसी चाल युक्ति आदि के द्वारा किसी को इस प्रकार अपने अधिकार में लाना कि उसे ठगा या धोखा देकर अपना स्वार्थ साधा जा सके
उदाहरण
. आज तो मैंने एक बड़ा आसामी फँसाया । -
धन आदि किसी ऐसे व्यक्ति को देना या ऐसी स्थिति में लगा रखना कि उससे या वहाँ से वह जल्दी लौटकर प्राप्त न हो सकता हो
उदाहरण
. मैंने इस धंधे में बहुत पैसा फँसाया है । -
परपुरुष या परस्त्री को अपने प्रेम पाश में आबद्ध करके उससे अनुचित संबंध स्थापित करना
उदाहरण
. वह कितनों को फँसा चुकी है । - किसी को बंधन या फंदे में इस प्रकार फँसाना कि उसका निकलना कठिन हो
- फंदे में डालना
- किसी वस्तु को कहीं पर स्थिर करना ताकि वह आसानी से न निकल सके
- फंदे या जाल में लाना
- पकड़ में लाना; अटकाना
- उलझाना
- किसी को वश में करना; काबू में करना
- अनुरक्त करना
- ऐसा काम करना जिससे कोई चीज फंसती हो, बंधन, फंदे या जाल में लाना और जकड़कर रखना
- कोई चीज इस प्रकार अटकाना या किसी दूसरी चीज में उलझाना कि वह जल्दी छट न सके, जैसे-बोतल में काग फसाना
फँसाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा