pha.nsnaa meaning in english

फँसना

फँसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फँसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to be entrapped/ensnared/baited
  • to be emboroiled/implicated/involved
  • to be caught in a trick

फँसना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बंधन में पड़ना, पकड़ा जाना, फंदे में पड़ना

    उदाहरण
    . हाय, संसार छोड़ा भी नहीं जाता। सब दुःख सहती हूँ पर इसी में फँसी पड़ी हूँ।

  • पकड़ में आना, अटकना, उलझना, जैसे— काँटे में फँसना, दलदल में फँसना, काम में फँसना

    उदाहरण
    . ऐसी दशा रघुनाथ लखे यहि आचरजै मति मेरी फँसे। . यही कहे देता है कि तू किसी की प्रीति में फँसी है।

  • किसी प्रकार के जाल में इस प्रकार अटकना कि उससे छुटकारा या मुक्ति न हो सके
  • बहुत से घुमावों के कारण फेर में फँस जाना
  • किसी की मीठी या छलपूर्ण बातों में आना और छला जाना

    उदाहरण
    . यात्रा करते समय कितने लोग ठगों के जाल में फँस जाते हैं।

  • किसी वस्तु का किसी वस्तु या स्थान आदि में इस तरह से फँसना कि आसानी से न निकले
  • पराए पुरुष या परायी स्त्री के प्रेम में पड़ने के कारण उससे ऐसा अनुचित संबंध स्थिर होना जो कि जल्दी छूट न सके

    उदाहरण
    . वह पड़ोसन के प्रेम-पाश में फँस गया है।

  • काम में लिप्त होना
  • कठिनाई या अड़चन में पड़ना
  • रुधाँ या रुका हुआ होना
  • किसी काम में व्यस्त रहना या उलझना
  • धोख़े में पड़ना, छला जाना
  • (लाक्षणित) किसी झंझट आदि से छुटकारा न पा सकना
  • पाश अर्थात् फंदे में पड़ना और फलतः कसा जाना

फँसना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा