pharakanaa meaning in hindi

फरकना

फरकना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अरबी, हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • अलग होना, दूर होना
  • फलाँगना, फाँद जाना, लाँघ जाना

    उदाहरण
    . बूड़े थे परि ऊबरे गुर की लहरि चमंकि । भेरा देख्या जरजरा, (तब) ऊतरि पड़े फरंकि ।

  • शरीर के किसी अवयव में अचानक फरफराहट या स्फुरण होना, फड़कना, उड़ना, फड़फड़ाना, दे॰ 'फड़कना'

    उदाहरण
    . सुनु मंथरा बात फुर तोरी । दहिन आँखि नित फरकति मोरी । . कुच भुज अधर नयन फरकत हैं बिनहिं बात अंचल ध्वज डोली । सोच निवारि करो मन आनँद मानों भाग्य दशा विधि खोली । . सुमिरन एसा कीजिए दूजा लखे न कोय । ओठ न फरकत देखिए प्रेम राखिए गोय ।

  • आपसे आप निकलता या बाहर आना, स्फुरित होना, उमड़ना

    उदाहरण
    . लरिबे को दोऊ भुजा, फरकैं अति सिहारयँ । कहत बात कासों लरैं, कापै अब चढ़ि जायँ । . मीठी अनूठी कढ़ैं बतियाँ सुनि सौतिनि का छतियाँ दरकी परैं । कोकिल कूकनि की का चली, कलहंसनहूँ के हिए धरकी परैं । प्यारी के आनन तेरो कढ़ै तेहि की उपमा द्विज को फरकी परै । धार सुंधार सुधारस की सुमनों बसुधा ढरकी परै ।

  • फटकर पृथक् हो जाना
  • उड़ना

    उदाहरण
    . ध्वजा फरक्कै शून्य में बाजै अनहद तूर । तकिया है मैदान में पहुँचैगा कोई सूर ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा