फरहर

फरहर के अर्थ :

फरहर के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • तेज, तेज चलनेवाला बैल,घोड़ा आदि; तेज बुद्धि का, कनहर; बिना पटाए जोतने योग्य जमीन; जो अधिक सीझा या गला न हो (भात)

फरहर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो एक में लिपटा या मिला हुआ न हो, अलग अलग हो, जैसे, फरहर भात
  • साफ, स्पष्ट
  • शुद्ध, निर्मल
  • जो कुछ दूर दूर पर हो
  • जो उदास न हो, खिला हुआ, प्रसन्न, हरा भरा
  • तेज, चालाक

फरहर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • पके चावल का चावल सेन चिपके रहने की स्थिति

फरहर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छी तरह पका हुआ भात, तेज़, फुर्तीला

फरहर के ब्रज अर्थ

फररहा

विशेषण

  • पृथक्-पृथक् ; स्पष्ट ; निर्मल; प्रफुल्लित ; चालाक

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • फड़फड़ाना ; उड़ना ; फड़कना

    उदाहरण
    . दानसाहि फौज फरहरै ।

फरहर के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • फुर्तीला;

    उदाहरण
    . उनकर बेटा बड़ा फरहर ह।

Adjective

  • agile, prompt, alert, energetic.

फरहर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • परस्पर विलग्न दानावाला (भात)|
  • अल्प संसक्तिवाला (खेत)

Adjective

  • unsticky (rice).
  • semi-dry, loose (soil).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा