फरी

फरी के अर्थ :

फरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • (माछ गनबामे) गोट, अदद

Noun

  • (in counting fish) unit.

    उदाहरण
    . तीन फरी माछ किनल गेल "तीन गोट माछ' .

फरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फाल, कुशी
  • गाड़ी का हरसा, फड़
  • चमड़े की बनी हुई गोल छोटी ढाल जिसे गतके के साथ उसकी मार को रोकने के लिय लोकर खेलते हैं
  • ढाल

    उदाहरण
    . फूलै फदकत लै फरी फल कटाच्छ कर वार । करत बचावत विय नयन पाक घाय हजार । . तब तो वह अति झुँझलाया फरी खाँड़ा उठाय रथ से कूद श्रीकृष्ण चंद्र की ओर झपटा ।

  • दे॰ 'फली'

फरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कूदकर हाथों के बल चलने की कसरत

फरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फली

फरी के बघेली अर्थ

विशेषण

  • फल से लदी हुई, पर्याप्त फल लगा हुआ

फरी के ब्रज अर्थ

  • फलयुक्त ; लाभदायक
  • पेड़ पौधों पर लगनेवाले फल जो तरकारी के रूप में खाए जाते है

फरी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बैलगाड़ी के दोनों ओर का लकड़ी या बाँस का लट्ठा जो त्रिभुजाकार आगे आकर पालो के पास मिल जाता है, फर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा