phaTakaar meaning in bundeli
फटकार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु आदि को ऊर्ध्वाधर गति से झटकारने की क्रिया, वमन, कै, उल्टी, डाँट
फटकार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फटकारने की क्रिया या भाव , झिड़की , दुतकार , जैसे,—दो चार फटकार सुनाओ तब वह मानेगा , क्रि॰ प्र॰—सुनाना , —बताना
- शाप , दे॰ 'फिटकार'
फटकार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफटकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफटकार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफटकार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झिड़की, दुतकार
फटकार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फटकारने की क्रिया या भाव. 2. किसी को लज्जित करने या उसका तिरस्कार करने के लिए क्रोध के आवेश में कही जाने वाली कड़ी बात, लानत मलामत. 3. उल्टी (करना), कै (करना)
फटकार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रताड़ना, डांट, झिड़की, बुरा-भला कहना, भर्त्सना
Noun, Feminine
- scolding, chiding, rebuke.
फटकार के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दुतकार , झिड़की ; शाप ; फट की आवाज ; वमन , कै
फटकार के मगही अर्थ
संज्ञा
- डाँट-डपट; घुड़की, दुत्कारः स्पष्ट कथन, साफगोई
फटकार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गञ्जन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा