phaTaknaa meaning in hindi

फटकना

फटकना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • हिलाकर फट फट शब्द करना , फटफटाना

    उदाहरण
    . देखे नंद चले घर आवत ।

  • फटकत स्रवन स्वानि द्वारे पर गगरी करति लराई , माथे पर ह्वै काग उड़ान्यो कुसगुन बहुतक पाई , —सूर॰, १० , ५४१
  • पटकना , झटकना , फेंकना

    उदाहरण
    . पान लै चल्यो नृप आ कीन्हों ।

  • नैकु फटक्यौ लात सबद भयो आघात, गिरयो भहरात सकटा सँहारयो , सूर प्रभु नंदलाल मारयो दनुज ख्याल, मेटि जंजाल ब्रज जन उबारयौ , —सूर॰, १० , ६२
  • फेंकना , चलाना , मारना

    उदाहरण
    . राम हल मारि सो वृक्ष चुरकुट कियो द्विविद शिर फटि गयो लगत ताके । बहुरि तरु तोरि पाषण फटकन लग्यो हल मुसल करन परहार बाँके । . असुर गजरूढ़ ह्वै गदा मारै फटकि श्याम अंग लागि सो गिरे ऐसे । बाल के हाथ ते कमल अमल नालयुत लागि गजराज तन गिरत जैसे ।

  • सूप पर अन्न आदि को हिलाकर साफ करना , अन्न आदि का कूड़ा कर्कट निकालना

    उदाहरण
    . थोथी कथनी काम न आवै । थोथा फटकै उड़ि उड़ि जावै । . पहले फटकै छाज कै थोंथा सब उड़ि जाय । उत्तम भाँड़े पाइयै फटकंता ठहराय । . सत संगति है सूप ज्यों त्यागै फटकि असार । कहै कबीर हरि नाम लै परसै नाहिं बिकार ।

  • रूई आदि को फटके से धुनना

अकर्मक क्रिया

  • जाना, पहुँचना

    उदाहरण
    . कृष्ण हैं, उद्धव हैं, पर ब्रजवासी उनके निकट फटकने नहीं पाते ।

  • दूर होना, अलग होना

    उदाहरण
    . ललित त्रिभंगी छबि पर अँटके फटके मो सौं तोरि । सूर दसा यह मेरी कीन्हीं आफुनि हरि सौं जोरि । . एकहि परनि परे खग ज्यौं हरि रूप माँझ लटके । मिले जाइ हरदी चूना ज्यौं फिर न सूर फटके ।

  • तड़फड़ाना, हाथ पैर पटकना
  • श्रम करना, हाथ पैर हिलाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुलेल का फीता जिसमें गुलता रखकर फेंकते हैं
  • कपड़े आदि को धोने या साफ़ करने के लिए किसी सतह पर पटकने की क्रिया

    उदाहरण
    . उसने चादरों को फटकने के बाद खंगाल लिए ।

  • कपड़े आदि को हवा में झटकने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . धोती को फटकने के बाद ही सुखाना चाहिए ताकि उसमें सिलवट न रहे ।

  • गुलेल का फीता

    उदाहरण
    . गुलेल को बहुत मत तानो नहीं तो फटकना टूट जाएगा ।

  • सूप में अन्न आदि रखकर उसे उछालते हुए साफ़ करने की क्रिया

    उदाहरण
    . फटकने के बाद ही गेहूँ को पिसाना चाहिए ।

फटकना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में फटकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छट्टकणा - ਛੱਟਕਣਾ

फटकणा - ਫਟਕਣਾ

छंडणा - ਛੰਡਣਾ

गुजराती अर्थ :

झाटकवुं - ઝાટકવું

ऊपणवुं - ઊપણવું

उर्दू अर्थ :

फटकना - پھٹکنا

झड़ना - جھڑنا

कोंकणी अर्थ :

फटप

झटकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा