फटका

फटका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फटका के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • फाटक, दरवाज़ा

फटका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुनिए की धुनकी जिससे वह रूई आदि घुनता है
  • वह लकड़ी जो फले हुए पेड़ों में इसलिये बाँधी जाती है कि रस्सी के हिलने से वह उठकर गिरे और फट फट का शब्द हो जिससे फल खानेवाली चिड़ियाँ उड़ जायँ अथवा पेड़ के पास न आएँ
  • कोरी तुकबंदी , रस और गुण से हीन कविता , क्रि॰ प्र॰—जोड़ना
  • तड़फड़ाहट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की बलुई भूमि जिसमें पत्थर के टुकड़े भी होते है और जो उपजाऊ नहीं होती
  • फटकने, पछोरने या धुनने वाली गालीगलौज भरी कजली

    उदाहरण
    . इन कजलियों को वे लोग 'फटका' के नाम से पुकारते हैं ।

  • 'फाटक'

फटका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फटका से संबंधित मुहावरे

फटका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुनिये की धुनकी, फाटक

क्रिया

  • सूप को बजाना अंगुली, झिडकना, झाड़ना

फटका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस का बना फाटक, किवाड़ा

    उदाहरण
    . स्त्री. फटकी।

फटका के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • फटकना का प्रेरणार्थक रूप ; अलग करना; फेंकना

फटका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का जूआ, फाटका; धुनकी

फटका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तूर धुनबाक छोट धनुही
  • फाटक

Noun

  • small carding bow.
  • gate, door.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा