फेनी

फेनी के अर्थ :

फेनी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपेटे हुए सूत के लच्छे के आकार की एक मिठाई

    विशेष
    . ढीले गुँधे हुए मैदे को थाली में रखकर घी के साथ चारों ओर गोल बढ़ाते हैं । फिर उसे कई बार उँगलियों पर लपेटकर बढ़ाते हैं । इस प्रकार बढ़ाते और लपेटते जाते हैं । अंत में घी में तलकर चाशनी में पागते या यों ही काम में लाते हैं । यह मिठाई दूध में भिगोकर खाई जाती है ।

    उदाहरण
    . घेवर फेनी और सहारी । खोवा सहित खाव बलिहारी । . फेनी पापर भूजे भए अनेक प्रकार । भइ जाउर भिजियाउर सीझी सब जेवनार ।

फेनी के ब्रज अर्थ

फेनिफैनी

विशेषण

  • मैदे से बनी एक प्रसिद्ध मिठाई
  • टेढ़ा ; कुटिल

फेनी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक काँटेदार पौधा या झाड़; नागफनी; (देश.) एक प्रकार की सूखी मिठाई

फेनी के मैथिली अर्थ

  • दे. फेना

फेनी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा