फेफरी

फेफरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फेफरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओंठ में जमी सूखी पपड़ी, थूक सूखी स्थिति

फेफरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'फेफड़ी'

    उदाहरण
    . मथुरापुर में शोर परयो । गर्जत कंस बेस सब साजे मुख को नीर हरयो । पीरो भयो, फेफरी अधरन हिरदय अतिहि डरयो ।

फेफरी के ब्रज अर्थ

फेफड़ी

स्त्रीलिंग

  • ओठ पर पड़ी पपड़ी

    उदाहरण
    . पीयो भवी फेफरी अधरनि ।

फेफरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सूखे ओठ पर का चमड़ा; गर्मी, बुखार, उपवास आदि के कारण सूखी पपड़ी, फेफड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा