फीक

फीक के अर्थ :

फीक के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • चाबुक के छोर पर लगा फीता या गुच्छा, चाबुक

फीक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • अरुचिकर, फीका
  • धूमला, मलिन

    उदाहरण
    . चलब नीति मग राम पग नेह निबाहब नीक । तुलसी पहिरिय सो बसन जो न पखारे फीक ।

फीक के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • हल्का, कम महत्त्व का नीरस

    उदाहरण
    . तुल० "सरस होय अथवा अति फीका"

फीक के ब्रज अर्थ

  • स्वादहीन
  • धूमिल
  • कांतिहीन
  • रसहीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा