फ़ीका

फ़ीका के अर्थ :

फ़ीका के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • tasteless, insipid, vapid
  • unsweetened, unsweet
  • faded
  • dull (coloured)
  • dim, devoid of radiance

फ़ीका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो चखने में अच्छा न लगे, स्वादहीन, सीठा, नीरस, बेज़ायक़ा, अरुचिकर

    उदाहरण
    . प्रभु पद प्रीति न सामझ नीकी। तिन्हहिं कथा सुनि लागहि फिकी। . देह गेह सनेह अर्पण कमल लोचन ध्यान। सूर उनको भजन देखत फीको लागत ज्ञान। . जे जल दीखा सोई फीका। ताकर काह सराहे नीका। . माया तरवर त्रिविध का साख विषय संताप। शीतलता सपने नहीं फल फीका तन ताप।

  • जो चटकीला न हो, जो शोख न हो, धूमला

    उदाहरण
    . विधवाओं को फीके रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं। . चटक न छाड़त घटत हूँ सज्जन नेह गँभरि। फीको परे न बरु फटै रँग्यो चोल रँग चोर।

  • बिना तेज का, कांतिहीन, प्रभाहीन, बेरौनक, मंद, जैसे— चेहरा फीका पड़ना

    उदाहरण
    . दुलहा दुलहिन मिलि गए फीकी परी बरात।

  • प्रभावहीन, व्यर्थ, निष्फल

    उदाहरण
    . प्रभु सों कहत सकुचाता हो परो जिनि फिरि फीको। निकट बोलि बलि बरजिए परिहरि ख्याल अब तुलसीदास जड़ जी को। . नीकी दई अनाकनी फीकी पड़ी गुहारी। मनो तज्यो तारन बिरद बारिक तारि।

  • खेल, तमाशा आदि जिसमें आनंद की प्राप्ति न हो
  • जिसमें शक्कर, नमक या मिर्च आदि न डला या डाला हुआ हो

    उदाहरण
    . मैं फीकी चाय पसंद करती हूँ।

  • शक्कर, नमक या मिर्च आदि की जितनी मात्रा होनी चाहिए उससे कम डला या डाला हुआ

    उदाहरण
    . मुझे फ़ीकी सब्ज़ी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती ।

  • (रंग) जो यथेष्ट चमकीला या तेज न हो, हलका रंग, धूमिल, मलिन

फ़ीका के अंगिका अर्थ

फीका

विशेषण

  • नीरस, स्वादहीन
  • व्यर्थ
  • कांतिहीन
  • धूमिल
  • निष्फल

फ़ीका के ब्रज अर्थ

फीका, फीक, फोको, फोकौ

विशेषण

  • स्वादहीन
  • धूमिल
  • कांतिहीन
  • रसहीन

फ़ीका के मगही अर्थ

फीका

हिंदी ; विशेषण

  • स्वादहीन, बेस्वाद
  • जो स्वाद में कम में मीठा हो
  • जिसमें नमक कम हो
  • हल्के रंग का
  • बेरौनक

फ़ीका के मैथिली अर्थ

फीका

विशेषण

  • पातर (रंग)
  • नीरस

Adjective

  • faint, light (colour).
  • insipid.

अन्य भारतीय भाषाओं में फ़ीका के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फिक्का - ਫਿੱਕਾ

गुजराती अर्थ :

फिक्कुं - ફિક્કું

फीकुं - ફીકું

निस्तेज - નિસ્તેજ

उर्दू अर्थ :

फीका - پھیکا

कोंकणी अर्थ :

पचकें

निस्तेज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा