phirnaa meaning in angika

फिरना

फिरना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फिरना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • टहलना, मुड़ना, चक्कर या फेरा लगाना, विपरीत होना, विचरना

फिरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • इधर-उधर चलना, कभी इस ओर कभी उस ओर गमन करना, इधर-उधर डोलना, ऐसा चलना जिसकी कोई एक निश्चित दिशा न रहे, भ्रमण करना

    उदाहरण
    . फिरिहहिं मृग जिमि जीव दुखारी। . वह धूप में दिन भर फिरा करता। . फिरत सनेह मगन सुख अपने। . खेह उड़ानी जाहि घर हेरल फिरात सो खेह। . वह चंदा इकट्ठा करने के लिए फिर रहा है।

  • टहलना , विचरना , सैर करना

    उदाहरण
    . संध्या को इधर-उधर फिर आया करो।

  • चक्कर लगाना, बार-बार फेरे खाना, लट्टू की तरह एक ही स्थान पर घूमना अथवा मंडल बाँधकर परिधि के किनारे घूमना, नाचना या परिक्रमण करना

    उदाहरण
    . फिरैं पाँच कोतवाल सो फेरी। काँपे पाँव चपत वह पौरी। . लट्टू का फिरना, घर के चारों ओर फिरना। . फिरत नीर जोजन लख वाका। जैसे फिरै कुम्हार के चाका।

  • ऐंठा जाना, मरोड़ा जाना

    उदाहरण
    . ताली किसी ओर को फिरती ही नहीं है।

  • लौटना, पलटना, वापस होना, जहाँ से चले थे उसी ओर को चलना, प्रत्यावर्तित होना

    उदाहरण
    . पुनि पुनि विनय करहिं कर जोरी। जो यहि मारग फिरिय बहोरी। . अपने धाम फिरे तब दोऊ जानि भई कछु साँझ। करि दंडवत परसि पद ऋषि के बैठे उपवन माँझ। . वे घर पर मिले, नहीं मैं तुरंत फिरा। . आगे मत जाओं, घर फिर जाओ। . आय जनमपत्री जो लिखी। देय असीस फिरे ज्योतिषी।

  • किसी मोल ली हुई वस्तु का अस्वीकृत होकर बेचनेवाले को फिर दे दिया जाना, वापस होना

    उदाहरण
    . जब सौदा हो गया तब चीज नहीं फिर सकती।

  • एक ही स्थान पर रहकर स्थिति बदलना, सामना दूसरी तरफ हो जाना

    उदाहरण
    . धक्का लगने से मूर्ति का मुँह उधर फिर गया।

  • किसी ओर जाते हुए दूसरी ओर चल पड़ना, मुड़ना, घूमना, चलने में रुख बदलना

    उदाहरण
    . कुछ दूर सीधी गली में जाकर मंदिर की ओर फिर जाना।

  • विरुद्ध हो पड़ना, खीलाफ हो जाना, विरोध पर उद्यत होना, लड़ने या मुकाबला करने के लिये तैयार हो जाना

    उदाहरण
    . बात ही बात में वह फिर गया।

  • और का और होना, परिवर्तित होना, बदल जाना, उलटा होना, विपरीत होना

    उदाहरण
    . मति फिरना। . काल पाइ फिरति दसा, दयालु। सब ही कौ तोहि बिनु मोहिं कबहूँ न कोउ चहँगो।

  • बात पर द्दढ़ न रहना, प्रतिज्ञा आदि से विचलित होना, हटना

    उदाहरण
    . वचन से फिरना, कौल से फिरना।

  • सीधी वस्तु का किसी ओर मुड़ना, झुकना, टेढ़ा होना

    उदाहरण
    . इस फावड़े की धार गई है।

  • चारो ओर प्रचारित होना, घोषित होना, जारी होना, सबके पास पहुँचाया जाना

    उदाहरण
    . नगर फिरी रघुबीर दुहाई। . भइ ज्योनार फिरी खँड़वानी। . गश्ती चिट्ठी फिरना, दुहाई फिरना।

  • किसी वस्तु के ऊपर पोता जाना, लीप या पोतकर फैलाया जाना, चढ़ाया जाना

    उदाहरण
    . दीवार पर रंग फिरना, जूते पर स्याही फिरना।

  • यहाँ से वहाँ तक स्पर्श करते हुए जाना, रखा जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने का एक आभूषण जो गले में पहना जाता है
  • सोने की अँगूठी जो तार को कई फेरे लपेटकर बनाई गई हो

फिरना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फिरना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा