phisalnaa meaning in angika

फिसलना

फिसलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फिसलना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिकनाहट और गीलेपन के कारण पैर न जमना

फिसलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • चिकनाहट और गीलेपन के कारण पैर आदि का न जमना; रपटना
  • {ला-अ.} किसी प्रकार का आकर्षक या लाभदायक तत्व देखकर उचित मार्ग से हटते हुए एकाएक उस ओर प्रवृत्त होना
  • चिकनाहठ और गीलेपन के कारण पैर आदि का न जमना , चिकनाई के कारण पैर आदि का न ठहर सकना , सरक जाना , रपटना , खिसलना , जैसे, कीचड़ में पैर फिसलना, पत्थर पर जमी काई पर शरीर फिसलना , संयो॰ क्रि॰—जाना , —पड़ना
  • प्रघृत्त होना , झुकना , जैसे,—जिधर अपना लाभ देखते हो उसी ओर फिसल जाते हो
  • किसी स्थान पर काई, चिकनाहट, ढाल आदि के कारण पैरों, हाथों आदि का ठीक तरह से जमकर न बैठना और फलतः उस पर रगड़ खाते हुए कुछ दूर आगे बढ़ जाना, रपटना, जैसे-(क) सीढ़ियों पर पैर फिसलने के कारण नीचे आ गिरना, (ख) शीशे पर हाथ फिसलना
  • लाक्षणिक रूप में किसी प्रकार का आकर्षक या लाभदायक तत्त्व देखकर उचित मार्ग से भ्रष्ट होते हुए सहसा उस ओर प्रवृत होना, जैसे-तुम तो कोई अच्छी चीज देखकर तुरंत फिसल पड़ते हो, संयो० क्रि०-जाना, -पड़ना, वि० जिसपर सहज में कुछ या कोई फिसल सकता है, फिसलनवाला, जैसे-फिसलना पत्थर

विशेषण

  • जिसपर फिसल जायँ, रपटीला, बहुत चिकना, जैसे, फिसलना पत्थर

फिसलना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फिसलना से संबंधित मुहावरे

  • जी फिसलना

    चित्त का किसी की ओर आकर्षित होना, मन खिंचना, हृदय अनुरक्त होना, मन मोहित होना, मन लुभाना, मन प्रवृत्त या मोहित होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा