phiTakirii meaning in braj
फिटकिरी के ब्रज अर्थ
- सफेद रंग की एक प्रसिद्ध औषधि
फिटकिरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक मिश्र खनिज पदार्थ जो सलफेट आफ पोटाश और सलफेट आफ अलुमीनियग के मिलकर पानी में जमने से बनता है
विशेष
. यह स्वच्छ दशा में स्फटिक के समान श्वेत होता है, इसी से इसे स्फटिका या फिटकिरी कहते हैं । मैल के योग से फिटकिरी लाल, पीली और काली भी होती है । यह पानी में घुल जाती है और इसका स्वाद मिठाई लिए हुए बहुत ही कसैला होता है । हिंदुस्तान में बिहार, सिंध, कच्छ और पंजाब में फिटकरी पाई जाती है । सिंधु नदी के किनारे 'कालाबाग' और छिछली घाटी के पास 'कोटकिल' फिटकिरी निकलने के प्रसिद्ध स्थान हैं । फिटकिरी मिट्टी के साथ मिली रहती है । मिट्टी को लाकर छिछले हौजों में बिछा देते हैं और ऊपर से पानी डाल देते हैं । 'अलगीनियम सलफेट' पानी में घुलकर नीचे बैठ जाता है जिसे फिटकिरी का बीज कहते हैं । इस बीज (अलुमीनम सलफेट) को गरम पानी में घोलकर ६ भाग 'सलफट आफ पोटाश' मिला देते हैं । फिर दोनों को आग पर गरम करके गाढ़ा करते हैं । पाँच छह् दिन में फिटकिरी जम जाती है ।
फिटकिरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पदार्थ जो लाल काला पीला तथा सफेद भी होता है
फिटकिरी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फिटकरी
फिटकिरी के कन्नौजी अर्थ
- एक मिश्र खनिज पदार्थ फिरउती जो सफेद होता है और दवा, रँगाई के काम आता है
फिटकिरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की नमक के रंग की औषधि
फिटकिरी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- सफेद पत्थर जैसा एक मिश्रित खनिज पदार्थ
फिटकिरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक रासायनिक पदार्थ
- साहुलक डोरीमै बान्हल काठी
Noun
- alum.
- pin of mason's plumb.
फिटकिरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा