frisket meaning in Hindi

frisket

frisket के हिंदी अर्थ

  • लोहे की चद्दर का बना हुआ चौखटा जो हाथ से चलाए जानेवाले प्रेस के डाले में जड़ा रहता है , विशेष—छापने के समय कागज के तख्ते को डाले पर रखकर इसी चौखटे से ऊपर से बंद कर देते हैं, फिर डाले को गिराकर प्रेस में दबाते हैं , कागज के तख्ते पर इन जगहों पर जो फ्रिस्केट के छेद से खुली रहती है मैटर छप जाता है और शेष अंश ढँके रहने से सादा रहता है

संज्ञा

  • (छपाई) पत्रग्राह, मुद्रण र्साचा, ( छापने से पूर्व ) मशीन पर काग़ज़ रखने का स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा