फुचड़ा

फुचड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

फुचड़ा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का फूल, नारी के केश के जूड़े का फूलवाला फीता

फुचड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े, दरी, कालीन, चठाई आदि बुनी हुई वस्तुओं में बाहर निकला हुआ सूत या रेशा, जैसे,—थान में जो जगह जगह फुचड़े निकले हैं उन्हें कैची से काट दो, क्रि॰ प्र॰—निकलना

फुचड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुनावट से बाहर निकला हुआ सूत या रेशा. ( दरी आदि में)

फुचड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा