फुलाई

फुलाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फुलाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the act of puffing up/inflating/swelling
  • inflation

फुलाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'सरफुलाई'
  • खुखंडी
  • एक प्रकार का बबूल , फुलाह

    विशेष
    . यह पंजाब में सिंधु और सतलज नदियों के बीच की पहाड़ियों पर होता है । इसके पेड़ बहुत ऊँचे नहीं होते ओर विशेषकर खेतों की बाड़ों पर लगाए जाते है । इसकी लकड़ी मजबूत और ठोस होती है तथा कोल्हू की जाठ ओर गाड़ीयों के पहिए आदि बनाने के काम में आती है । इससे एक प्रकार का गोंद निकलता है जो औषध में काम आता है और अमृत- सर का गोंद कहलाता है ।

फुलाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फुलने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा