फुलवारी

फुलवारी के अर्थ :

फुलवारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a flower garden

फुलवारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केवल फूल के पौधों का छोटा उद्यान या बाग; पुष्पवाटिका

    उदाहरण
    . मोहित होत मनुज मन लखि लीला फुलवारी ।

  • कागज़ के बने फूल-पौधों का समूह
  • {ला-अ.} बाल-बच्चे जो माता-पिता के लिए परम आनंददायक होते हैं
  • काग़ज़ के बने हुए फूल और पौधे जो तख्तों पर लगाकर विवाह में बरात के साथ शोभा के लिए निकाले जाते हैं
  • वह छोटा उद्यान या बगीचा जिसमें सुन्दर फूलों के पौधे ही हो, झाड़ियाँ या वृक्ष न हों। पुष्प-वाटिका

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकारा का घोड़ा

    उदाहरण
    . हरे हरदिया इस खिंग गर्रा फुलवारी ।

फुलवारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फुलवारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

फुलवारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उद्यान, बगीचा, फूलों का बाग

फुलवारी के ब्रज अर्थ

फूरवारी

स्त्रीलिंग

  • पुष्पवाटिका

अन्य भारतीय भाषाओं में फुलवारी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फुलवारी - ਫੁਲਵਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

फूलवाड़ी - ફૂલવાડી

बगीचो - બગીચો

उर्दू अर्थ :

फुलवारी - پھلواری

कोंकणी अर्थ :

फुल बाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा