phu.ndnaa meaning in bundeli
फुँदना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डोली या झालर के सिरे पर सुन्दरता के लिए बना फूल जैसा गुच्छा, गाँठ, झब्बा, बच्चों के वस्त्रों की सुन्दरता के लिए लगाया जाने वाला धागे या अन्य रेशों से बनाया जाने वाला गोला
फुँदना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a tassel, rosette
फुँदना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
फूल के आकार की गाँठ जो बंद, इजारबंद, चोटी बाँधने या धोती कसने की डोरी, झालर आदि के छोर पर शोभा कै लिये बनाते हैं, फुलरा, झब्वा
उदाहरण
. उठी सो धूम नयन गरुवानी । लागी परै आँसु बहिरानी । भीनै लागि चुए कठमुंदन । भीजै भँवर कमल सिर फुंदन । - तराजू की डंड़ी के बीच की रस्सी की गाँठ
- कोड़े की डोरी के छोर पर की गाँठ
- सूत आदि का बँधा हुआ गुच्छा या फूल जो शोभा के लिये डोरियों आदि में लटकता रहता हैः, झब्बर
फुँदना के कन्नौजी अर्थ
फुंदना
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूत, ऊन आदि का फूल या गुच्छा. 2. झब्बा
फुँदना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा