फुंकार

फुंकार के अर्थ :

फुंकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह शब्द जो कुछ जंतुओं के वेग पूर्वक साँस बाहर निकालने के समय होता है; यथा— साँप की फूँकार, साँप के मुँह से हवा निकालने की आवाज़, फूत्कार, फुफकार, फुतकार

फुंकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hiss (of a snake), hissing

फुंकार के हिंदी अर्थ

फुँकार, फुनकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप बैल आदि के मुँह वा नाक के नथनों से बलपूर्वक वायु के बाहर निकालने से उत्पन्न शब्द, फूत्कार

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फुत्कार, फुफकार

    उदाहरण
    . तब धाइ आयो जाइ जगायो मानो छूटी हाथियाँ। सहस फन फुंकार छाड़े जाई काली नाथियाँ।

  • 'फूँ-फूँ' की ध्वनि
  • फुफकारने का शब्द
  • साँप आदि के मुँह से हवा निकलने की आवाज़

फुंकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फुंकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फुफकार

फुँकार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा