phu.nknaa meaning in magahi
फुँकना के मगही अर्थ
विशेषण
- आग लेसने वाला, जलानेवाला; फिजूलखर्च करनेवाला; अपव्ययी
फुँकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- फूँकने का अकर्मक ऱूप
- जलना , भस्म होना , संयो॰ क्रि॰—लाना
- नष्ट होना , बरबाद होना , व्यर्थ खर्च होना , जैसे,—इतना रुपया फुँक गया
- मुँह की हवा भरकर निकाला जाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस, पीतल आदि की नली जिसमें मुँह की भरकर आग पर छोड़ते हैं, फुँकनी
- प्राणियोँ के शरीर का वह अवयव जिसमें मुत्र रहता है, यह पेड़ू के पास होता है
फुँकना के मालवी अर्थ
क्रिया
- फूँका या जलाया जाना, नष्ट या बरबाद होना।
फुँकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा