फुर-फुर

फुर-फुर के अर्थ :

  • अथवा - फुर्र-फुर्र

फुर-फुर के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सचमुच

क्रिया-विशेषण

  • चिड़ियों के शब्द

फुर-फुर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • repeated sounds of फुर (see)

फुर-फुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उड़ने में परों की फरफराहट से उत्पन्न शब्द, डैनों का शब्द
  • पक्षियों के उड़ते समय तथा परों के फड़फड़ाने से उत्पन्न होने वाला शब्द

    उदाहरण
    . बच्चा फुर-फुर सुनकर बहुत खुश हुआ और ताली बजाने लगा।

  • पर आदि की रगड़ से उत्पन्न शब्द

क्रिया-विशेषण

  • फर फर, फुर फुर, फड़ फड़ शब्द करते हुए या फर फर, फुर फुर, फड़ फड़ शब्द के साथ

फुर-फुर के अंगिका अर्थ

फुरफर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उड़ने में पर की फड़फड़ाहट से उत्पन्न शब्द

फुर-फुर के कन्नौजी अर्थ

फुर फुर

  • बार-बार होने वाली 'फुर' की आवाज़

फुर-फुर के कुमाउँनी अर्थ

फुरफुर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षियों के उड़ते समय पंखों एव पैरों से उत्पन्न होने वाली ध्वनि

फुर-फुर के बघेली अर्थ

फुर्र-फुर्र

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चिड़िया के पंख की उड़ते समय की आवाज़, जल्दी- जल्दी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा