फुरसत

फुरसत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

फुरसत के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अवकाश, जिसे कोई कार्य न हो।

विशेषण

  • अवकाश के क्षण।

फुरसत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवसर , समय
  • पास में कोई काम न होने की स्थिति , किसी कार्य में न लगे रहने की अवस्था , काम से निबटने या खाली होने की हालत , अवकाश , निवृत्ति , छुट्टी , जैसे,—इस वक्त फुरसत नहीं है, दूसरे वक्त आना , क्रि॰ प्र॰—देना , —पाना , —मिलना , —होना
  • बीमारी से छुटकारा , रोग से मुक्ति , आराम

फुरसत से संबंधित मुहावरे

  • फुरसत पाना

    नौकरी से छूटना , बरखास्त होना

  • फुरसत से

    खाली वक्त में , धीरे धीरे , बिना उतावली के , जैसे,—यह काम दे जाओं, मैं फुरसत से करूँगा

फुरसत के कन्नौजी अर्थ

फुस्सति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवकाश, खाली वक्त 2. रोग से मुक्ति. 3. छुट्टी

फुरसत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवकाश, फुर्सत, खाली वक्त, छुट्टी

फुरसत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाली समय, वक्त, अवकाश

Noun, Feminine

  • leisure, free time.

फुरसत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवकाश, कार्यहीनता की स्थिति

फुरसत के मगही अर्थ

  • काम न होने का भाव, अवकाश; छुट्टी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा