phurphuraanaa meaning in hindi

फुरफुराना

फुरफुराना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फुरफुर करना, उड़कर परों का शब्द करना, जैसे, चिड़ियों या फतिंगों का फुरफुराना
  • किसी हलकी छोटी वस्तु (जैसे, रोएँ, बाल आदि) का हवा में इधर उधर हिलना, हलकी वस्तु का लहराना
  • मुँह से फुर्र फुर्र की आवाज करना

    उदाहरण
    . बच्ची मुँह में पानी भरकर फुरफुरा रही है ।


सकर्मक क्रिया

  • पर या और कोई हलकी वस्तु हिलाना जिससे फुर फुर शब्द हो, जैसे, पर फुरफुराना
  • कान में रूई की फुरेरी फिराना, जैसे,—कान में खुजली है तो फुरेरी डालकर फुरफुराओ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा