फुरती

फुरती के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - फुरत

फुरती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • स्फूर्ति , लाजगी; तिघ्रता

    उदाहरण
    . कन्हैया की फुरत रन जुरत देखत ही बनी।

फुरती के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • किसी काम के लिए होने वाला उत्साह
  • शीघ्र होने की अवस्था या भाव

फुरती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्फुरित

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीघ्रता

फुरती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेजी. 2. चुस्ती. 3. जल्दी

फुरती के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेजी, चुस्ती, जल्दी, शीघ्रता, स्वस्थ शरीर का गुण जिसके कारण सब कार्य शीघ्रतापूर्वक पूर्ण हो सके

फुरती के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तेजी, शीघ्रता

फुरती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शीघ्रता, स्फूर्ति

फुरती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अङ्गसञ्चारमे तेजी
  • शीघ्रता

Noun

  • quickness, briskness, agility.
  • haste.

फुरती के मालवी अर्थ

विशेषण

  • चटपट काम करने की चाह, शीघ्रता, जल्दी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा