फुटकी

फुटकी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

फुटकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी तरल में घोले गये पदार्थ के अनघुले छोटे- छोटे अंश जो सतह पर तैर रहे हों, मक्खन निकालते समय दूध या मट्टे की सतह पर तैरने वाले छोटे-छोटे कण

फुटकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु के छोटे लच्छे, या जमे हुए कण जो पानी, दूध आदि में अलग अलग दिखाहै पड़ते हैं, बहुत छोटी छोटी अंठी, जैसे,—(क) दूध फल गया है, नसमें फुटाकियाँ सी दिखाई पड़ती हैं, (ख) घुले हुए बेसन की फुटकियाँ
  • खून, पीब आदि का छींटा जो किसी वस्तु (जैसे मल, थूक आदि) में दिखाई
  • एक प्रकार की छोटी चिड़िया, फुदकी

फुटकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अलग हो जाना, विछड़ जाना किसी वस्तु के छोटे लच्छे या कुण जो अलग अलग देखे पड़ते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा