फूँक

फूँक के अर्थ :

फूँक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुँह को बटोरकर वेग के साथ छोड़ी हुई हवा , वह हवा जो ओंठों को चारों ओर से दबाकर झोंक से निकाली जाय , जैसे,—वह इतना दुबला पतला है कि फूँक ले उड़ सकता है
  • साँस , मुँह की हवा

    उदाहरण
    . कुँवर और उमराव बने बिगरे कछु नाहीं । फूँक माहिं वे बनत फूँक ही सों मिटि जाहीं ।

  • मंत्र पढ़कर मुँह सें छोड़ी हुई वायु जो उस मनुष्य की ओर छोड़ी जाती है जिसपर मंत्र का प्रभाव डालना , होता है

    उदाहरण
    . परम परब पाय, हाय जमुना के नीर पूरि कै पराग अंगराग के अगर तें । द्बिजदेव की सों द्बिजराज अंजली के काज जौ लौं चहे पानिप उठाय कंज कर तें । तौ लौं वन जाय मनमोहन मिलापी कहूँ फूँक सी चलाई फूँकि बाँसुरी अधर तें । स्वासा काढ़ों नासा तें, वासा तें भुजाएँ काढ़ी अंजली न अंजली तें, आखरी न गर तें ।

  • गाँजा, तंबाकू आदि का कश

फूँक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फूँक से संबंधित मुहावरे

फूँक के अंगिका अर्थ

फूंक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सांस मुँह की हवा

फूँक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूँक

फूँक के कन्नौजी अर्थ

फूँकि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • होठों को मिलाकर मुख के मध्य भाग से जोर के साथ निकाली हुई हवा, दम 2. मंत्र, किसी पर मंत्र का प्रभाव डालने के लिए मुँह से छोड़ी गई हवा 3. गाँजे आदि का कश

फूँक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वेगपूर्वक मुँह से निकाली जाने वाली वायु;

फूँक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुंह से विशेष प्रकार से निकाली जाने वाली वायु और आवाज, मुंह से बलपूर्वक निकाली गई हवा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूंकने पर मुंह से निकलने वाली हवा और शब्द

Noun, Feminine

  • puff, blowing whift.

Noun, Feminine

  • blowing, puff of air.

फूँक के ब्रज अर्थ

फूंक, फूक

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • मुख से वेगपूर्वक निकाली जाने वालो हवा
  • फूंक मारना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा