फूट

फूट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - फूटि

फूट के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैर भाव; पकी ककड़ी

फूट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूटने की क्रिया या भाव
  • लोगों को एक दूसरे के विरोधी बनने या बनाने की क्रिया, बैर , विरोध , बिगाड़ , अनबन , उ— , क्रि॰ प्र॰—कराना , —होना

    उदाहरण
    . अँगरेजी में एक कहावत है कि फूट उपजाओं और शासन करो।

  • एक प्रकार की बड़ी ककड़ी जो खेतों में होती है और पकने पर फट जाती है

    उदाहरण
    . बचपन में हम खेत से फूट तोड़ कर खाते थे ।

फूट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

फूट से संबंधित मुहावरे

फूट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का वह टुकड़ा जो कटकर अलग हो गया हो, शरीर के जोड़ों की पीड़ा

फूट के कन्नौजी अर्थ

  • पकी कचरिया या ककड़ी, जो पकने पर फट जाती है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूटने की क्रिया.2. बिगाड़, विरोध, मतभेद, एका का उलटा

फूट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूटने की क्रिया या भाव, बैर

फूट के गढ़वाली अर्थ

फूट', फूट?

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूटने की क्रिया या भाव; विलगाव, वैमनस्य या विरोध के कारण पृथक होने का भाव, भेद

क्रिया

  • ककड़ी या खीरा की प्रजाति का एक फल जो पकने पर फट जाता है

Noun, Feminine

  • dissension, rift, feud, schism.

verb

  • a species of large cucumber that splits up on ripening.

फूट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अकेला

फूट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मनमुटाव, फूटने से हुए टुकड़े

फूट के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फूटने की क्रिया; वैमनस्य ; एक फल
  • टुकड़े टुकड़े होना , टूटना

फूट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बैर, विरोध; फटने की क्रिया या भाव; पकने पर फटी हुई ककड़ी, दे. 'फुट', पौधे के गब्भे से बाल बाहर आने की स्थिति

फूट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अलग, पृथक्, कात भेल
  • मेलक अभाव, विभेद, विरोध
  • एकान्त स्थान

Adjective

  • separate.
  • disunity.
  • lonely/secluded place.

फूट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • फूटने की क्रिया या भाव, विरोध या वैमनस्य के कारण होने वाला भेद, दरार, अलगाव, बरसाती ककड़ी, मतभेद।

अन्य भारतीय भाषाओं में फूट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फुट्ट - ਫੁੱਟ

गुजराती अर्थ :

फूट - ફૂટ

फाट - ફાટ

चीभडुं - ચીભડું

उर्दू अर्थ :

निफ़ाक़ - نفاق

फूट - پھوٹ

कोंकणी अर्थ :

फूट घालप

फूट पडप

चिबूड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा