पिअरी

पिअरी के अर्थ :

पिअरी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल्दी के रंग में रँगी हुई वह धोती जो विवाह के समय में वर या वधु को पहनाई जाती है
  • इसी प्रकार पीली रँगी हुई वह धोती जो प्रायः देहाती स्त्रियाँ गंगा जी को चढ़ाती हैं, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना
  • वह पीली साड़ी जिसे दुल्हन विवाह के समय पहनती है
  • पीले रंग की धोती या साड़ी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • 'पीला'

    उदाहरण
    . पिअरी झीनी झँगुली साँवरे शरीर खुली बालक दामिनी ओढ़ी मानो बारे बारिधर ।

पिअरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पिअरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पिअरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाह के समय धारित पीले रंग की धोती विशेष

पिअरी के बुंदेली अर्थ

पिअरौ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पीला

पिअरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीले रंग की धोती;

    उदाहरण
    . हे गंगा भइया तोहे पियरी चढ़ाइब ।

Noun, Feminine

  • yellow coloured dhoti.

पिअरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पीले रंग की धोती, साड़ी, चुनरी या अन्य वस्त्र, मनौती के रूप में गंगा या अन्य देवी देवता को चढ़ाने का पीला वस्त्र, हल्दी में रंगा वस्त्र जो शुभ अवसरों पर पहनाया जाता है, संतान होने पर प्रसूता को पीली साड़ी, पकवान आदि भेजने की प्रथा; पांडु रोग; पीरी, प्ली

पिअरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फूल

Noun

  • a flower.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा