piichee meaning in hindi
पीछे के हिंदी अर्थ
अव्यय
-
पीठ की ओर , जिधर मुँह हो उसकी विरुद्ध दिशा में , आगे या सामने का उलटा , पश्चात् , जैसे,— जरा अपने पीछे तो देखो कि कौन खड़ा है
विशेष
. 'धीरे' आदि कितने ही अन्य अव्ययों के समान 'पीछे' भी प्रायः आवृत्ति के साथ आता है; जैसे, पीछे पीछे आना, पीछे पीछे चलना, पीछे पीछे घूमना, आदि । इस रूप मे अर्थात् आवृत्तिपूर्वक यह जिस क्रिया का विशेषण होता है उसका लगातार अधिक समय तक होना सूचित होता है । - पीछे की ओर कुछ दूर पर , पीठ की अथवा आगे की विरुद्ध दिशा में , कुछ दूर पर , जैसे, (क) उनके मकान को तुम बहुत पीछे छोड़ आए , (ख) वह गाँव बहुत पीछे छूट गया
- देश या कालक्रम में किसी के पश्चात् या उपरांत , स्थिति या घटना के विचार से किसी के अनंतर कुछ दूर या कुछ देर बाद , किसी वस्तु या व्यापार के पश्चादवर्ती स्थान या काल में , पश्चात् , उपरांत , अनंतर , जैसे,— (क) पचास हाथ लंबी पाँत में सब लोग एक दूसरे के पीछे खड़े थे , (ख) तुम्हारे काशी आने के कितना पीछे यह घटना हुई
- अंत में , आखिर में , (क्व॰) , जैसे,— पहले तो वे बहुत दिनों तक पड़ते रहे पीछे बीमार पड़ने के कारण उनका पढ़ना लिखना छूट गया
- किसी की अनुपस्थिति या अभाव में , किसी की अविद्यमानता में , पीठ पीछे , जैसे,— किसी के पीछे उसकी बुराई करना अच्छा काम नहीं
- मर जाने पर , इस लोक में न रह जाने की दशा में , मरणोपरांत , जैसे,— (क) आदमी के पीछे उसका नाम ही रह जाता है , (ख) वे अपने पीछे चार बच्चे, एक विधवा और प्रायः पचास हजार का ऋण छोड़ गए
- लिये , वास्ते , कारण , अर्थ , खातिर , जैसे,— इस आदमी के पीछे मैंने क्या क्या कष्ट न सहा पर यह ऐसा कृतघ्न निकला कि सब भूल गया
- कारण , निमित्त , बदौलत , जैसे,— तुम्हारे पीछे हमें भी क्या बात सुननी पड़ी
पीछे के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीछे के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपीछे के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपीछे से संबंधित मुहावरे
पीछे के अंगिका अर्थ
अव्यय
- बाद में, पीछे की ओर, कुछ दूर पर, अन्त में, पीठ की ओर, कारण से, वास्ते लिये, उपरान्त
पीछे के बुंदेली अर्थ
अव्यय
-
पीठ की ओर, अनंतर, बाद,
उदाहरण
. उदा. पीछे परबो- किसी वस्तु का मिटा देने के लिए तुल जाना।
पीछे के ब्रज अर्थ
- अव्य० विपरीत दिशा में
पीछे के मगही अर्थ
- बाद में; पीठ की ओर; वासते, बदौलत
अन्य भारतीय भाषाओं में पीछे के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
पीछे - پیچھے
बाद, पीछे - بعد، پیچھے
वास्ते - واسطے
कोंकणी अर्थ :
फाटल्यान
मागीर
कोणा खातीर
पंजाबी अर्थ :
पिच्छे - ਪਿੱਛੇ
गुजराती अर्थ :
पाछळ - પાછળ
पछी - પછી
पाछळ, ने माटे - પાછળ, ને માટે
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा