piichhaa karnaa meaning in hindi

पीछा करना

पीछा करना के अर्थ :

पीछा करना के हिंदी अर्थ

  • किसी के पीछे-पीछे जाना या फिरा करना, हर समय किसी के साथ या समीप बने रहना, कोई काम निकालने के लिए अथवा कोई आशा से किसी के साथ लगे रहना
  • अनिच्छुक व्यक्ति से कोई काम कराने के लिए अत्यंत आग्रह करते रहना, किसी बात के लिए किसी को तंग या दिक़ करना, गले पड़ना

    उदाहरण
    . अब तो तुम इस काम के लिए मेरा पीछा न करते तो मैं तुम्हारा बड़ा उपकार मानता।

  • किसी को पकड़ने, मारने या भगाने आदि के लिए उसके पीछे-पीछे चलना, खदेड़ना

पीछा करना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to chase
  • to track, to hunt
  • to follow
  • to run after

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा