पीड़

पीड़ के अर्थ :

पीड़ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पीड़ा, तकलीफ।

पीड़ के हिंदी अर्थ

पीड़

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का आधार जिसे घड़े को पीटकर बढ़ाते समय उसके भीतर रख लेते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर या बालों पर बाँधा जानेवाला एक प्रकार का आभूषण

    उदाहरण
    . करधर कै घरमैर सखीरी । कै सृक् सीपज की बगपंगति, कै मयूर की पीड़ पखीरी ।

पीड़ के कुमाउँनी अर्थ

पीड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीड़ा, दर्द, इसके लिए 'पिड़' या 'पीड़ा' शब्द भी प्रचलित है, जैसे-'मुनव पीड़'-सिरदर्द या 'ख्वर पीड़'-'पेट पीड़' आदि; 'हिरदी पीड़ कैले नि देखी, देखो सबूं लै आँखि को पाणि'-हीरा सिंह राणा (हिरदी पीड़)

पीड़ के गढ़वाली अर्थ

पीड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तकलीफ, वेदना, पीड़ा, ममता, सौहार्द

Noun, Feminine

  • pain, suffering, parental affection.

पीड़ के ब्रज अर्थ

पीड़

पुल्लिंग

  • सिर या बालों का एक आभूषण

    उदाहरण
    . सुभग स्रीखंड पीड़ सिर सोहत ।

पीड़ के मैथिली अर्थ

पीड़

संज्ञा

  • कुम्हारक थापी

Noun

  • potter's hammer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा