pii.Dhii meaning in awadhi
पीढ़ी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुश्त; यक-पीढ़ी, दुइ-पीढ़ी
- पिढ़ी (दे०)
पीढ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a generation
- see पीढ़ा
पीढ़ी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
किसी विशेष कुल की परंपरा में किसी विशेष व्यक्ति की संतति का क्रमागत स्थान , किसी कुल या वंश में किसी विशेष व्यक्ति से आरंभ करके उससे ऊपर या नीचे के पुरुषों का गणनाक्रम से निश्चित स्थान , किसी व्यक्ति से या उसकी कुलपरंपरा में किसी विशेष व्यक्ति से आरंभ करके बाप, दादा, परदादे आदि अथवा बेटे, पोते, परपोते आदि के क्रम से पहला, दूसरा, चौथा आदि कोई स्थान , पुश्त , जैसे,—(क) ये राजा कृष्णसिंह की चौथी पीढ़ी में हैं , (ख) यदि वंशोन्नति संबंधी नियमों का भली भाँति पालन किया जाय तो हमारी तीसरी पीढ़ी की संतान अवश्य यथेष्ट बलवान् और दीर्घजीवी होगी
विशेष
. पीढ़ी का हिसाब ऊपर और नीचे दोनों ओर चलता है । किसी व्यक्ति के पिता और पितामह जिस प्रकार क्रम से उसकी पहली और दूसरी पीढ़ी में हैं उसी प्रकार उसके पुत्र और पौत्र भी । परंतु अधिकतर स्थलों में अकेला पीढ़ी शब्द नीचे के क्रम का ही बोधक होता है; ऊपर के क्रम का सूचक बनाने के लिये प्रायः उसके आगे 'ऊपर की' विशेषण लगा देते हैं । यह शब्द मनुष्यों ही के लिये नहीं अन्य सब पिंडज और अंडज प्राणियों के लिये भी प्रयुक्त हो सकता है । - उपर्युक्त किसी विशेष स्थान अथवा पीढ़ी के समस्त व्यक्ति या प्राणी , किसी विशेष व्यक्ति अथवा प्राणी का संतति समुदाय , जैसे,—(क) हमारे पूर्वजों ने कदापि न सोचा होगा कि हमारी कोई पीढ़ी ऐसे कर्म करने पर भी उतारू हो जाएगी , (ख) यह संपत्ति हमारे पास तीन पीढ़ियों से चली आ रही है
- किसी जाति, दश अथवा लोकमंडल मात्र के बीच किसी कालविशेष में होनेवाला समस्त जनसमुदाय , कालविशेष में किसी विशेष जाति, देश अथवा समस्त संसार में वर्तमान व्यक्तियो अथवा जीवों आदि का समुदाय , किसी विशेष समय में वर्गविशेष के व्यक्तियों की समष्टि , संतति , संतान , नस्ल , जैसे,—(क) भारतवासियों की अगली पीढ़ी के कर्तव्य बहुत ही गुरुतर होंगे , (ख) उपाय करने से गोवंश की दूसरी पीढ़ी अधिक दुधारी और हृष्टपृष्ट बनाई जा सकती है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटा पीढ़ा
उदाहरण
. चंदन पीढ़ी बैठक सुरति रस बिंजन ।
पीढ़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीढ़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपीढ़ी के अंगिका अर्थ
पीढ़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सन्तान, सन्तति, क्रम से निश्चित स्थान किसी वंश या कुल में किसी विशेष व्यक्ति से आरम्भ करके उसके उपर या नीचे के पुरूषों की गणना
पीढ़ी के गढ़वाली अर्थ
पीढ़ि, पीढ़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कुल परम्परा में क्रम से बढ़ने वाली संतान की प्रत्येक कड़ी, परम्परागत
- बैठने के लिए काठ या सूत की छोटी और ऊँची चौकी या आसन; वंशक्रम, कुल परम्परा में किसी के बाप, दादा, परदादा, अथवा बेटे, पोते, पर पोते के विचार से क्रमागत पुश्त
Noun, Feminine
- Reifai generation, pedigree.
- low stool or seat made of reed, bamboo cane or wood; generation, pedigree.
पीढ़ी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- परंपरा , वंशानुक्रम ; संतति
पीढ़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटा पीढ़ा, वंश परम्परा, वंश परम्परा में ऊपर से नीचे के क्रम में स्थान, पुश्त
पीढ़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काठक आसन
- पुरुखा
Noun
- square stool without legs, spl one to sit on while dining.
- generation.
अन्य भारतीय भाषाओं में पीढ़ी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पीढ़ी - ਪੀਢ਼ੀ
गुजराती अर्थ :
पेढ़ी - પેઢ઼ી
समकालीन पेढी - સમકાલીન પેઢી
कबीलो - કબીલો
उर्दू अर्थ :
सिल्सिल-ए-नस्ल - سلسلہٴ نسل
नस्ल - نسل
पीढ़ी - پیڑھی
कोंकणी अर्थ :
पिळगी
वंश
पिढी
पीढ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा