sii.Dhii meaning in hindi
सीढ़ी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी ऊँचे स्थान पर क्रम क्रम से चढ़ने के लिये एक के ऊपर एक बना हुआ पैर रखने का स्थान , निसेनी , जीना , पैड़ी
- बाँस के दो बल्लों का बना लंबा ढाँचा, जिसमें थोड़ी थोड़ी दूर पर पैर रखने के लिये डंडे लगे रहते हैं और जिसे भिड़ाकर किसी ऊँचे स्थान तक चढ़ते हैं , बाँस की बनी पैड़ी , क्रि॰ प्र॰—लगाना , यौ॰—सीढ़ी का डंडा=पैर रखने के लिये बाँस की सीढ़ी में जड़ा हुआ डंडा
- उत्तरोत्तर उन्नति का क्रम , धीरे धीरे आगे बढ़ने की परंपरा
- हैंड प्रेस का एक पुर्जा जिसपर टाइप रखकर छापने का प्लैटेन लगा रहता है
- घुड़िया के आकार का लकड़ी का पाया जो ख��डसाल में चीनी साफ करने के काम में आता है
- एक गराड़ीदार लकड़ी जो गिरदानक की आड़ के लिये लपेटन के पास गड़ी रहती है , (जुलाहे)
सीढ़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसीढ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसीढ़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसीढ़ी से संबंधित मुहावरे
सीढ़ी के अंगिका अर्थ
सीढ़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छत पर या मचान पर चढ़ने के लिए बांस लोहे या ईट सिमेंट का निसनी
सीढ़ी के ब्रज अर्थ
सीढ़ी
स्त्रीलिंग
- सोपान ; नसैनी ; पैडी ; आरोह
सीढ़ी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- निसेनी, जीना, खेंढ़ी; नीचे अथवा ऊपर आने-जाने के लिए पैर टिकाने का स्थान अथवा साधन
सीढ़ी के मैथिली अर्थ
- उपर चढ़बाक ठट्ठर
- सोपान
- ladder.
- stair.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा