पील

पील के अर्थ :

पील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an elephant
  • the castle in the game of chess

पील के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी, गज, हस्ति

    उदाहरण
    . परै पील भुम्मी सु घुम्मैं गरज्जैं ।

  • शतरंज के खेल का एक मोहरा, यह तिरछा चलता है और तिरछा ही मारता है, इसको पीला, फील, फीला तथा ऊँठ भी कहते हैं, विशेष—दे॰ 'शतरंज'

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कीड़ा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पीलु'
  • एक प्रकार का काँटेदार वृक्ष जो दक्षिण भारत में अधिकता से होता है, इसकी पत्तियां ओषधि के काम आती हैं
  • पिल्लू नाम का कीड़ा

हिंदी ; विशेषण

  • 'पीला'

    उदाहरण
    . ता में लील पील सम द्वारा ।

पील के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी

पील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु बरतन का पिचका हुआ भाग; चोट लगने पर शरीर का सूजा हुआ स्थल |

Noun, Masculine

  • dented part of the vessel; swollen part on the body after a hurt.

पील के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हाथी ; शतरंज का एक मोहरा

पील के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • हाथी, दे. 'फील', शतरंज का किश्ती के बगल का मोहरा

पील के मैथिली अर्थ

पीलु

संज्ञा

  • बिनु हाड़-गोड़क कीड़ा

Noun

  • worm.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा