pii.nD meaning in malvi

पींड

पींड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पींड के मालवी अर्थ

विशेषण

  • पिण्ड, वृक्ष का धड़, गीले आटे का गोल पिंड।

पींड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर, देह, पिंड

    उदाहरण
    . बिन जिव पींड छार करि कूरा । छार मिलावइ सो हित पूरा ।

  • वृक्ष का धड़, वृक्ष देह, तना, पेड़ी

    उदाहरण
    . कटहर डार पींड सो पाके । बड़हर सोउ अनूप अति ताके ।

  • किसी गीली वस्तु का गोला, पिंड, पिंडी
  • कोल्हू के चारों ओर गीली मिट्टी का बनाया हुआ घेरा जिसमें से ईख की अंगारियाँ या छोटे टुकड़े छटककर बाहुर नहीं निकलने पाते
  • चरखे का मध्य भाग, बेलन
  • शिरोभूषण, दे॰ 'पीड़'

    उदाहरण
    . पींड श्रीखंड शिर भेष नटवर कसे अंग इक छटा मैं ही भुलाई । . शिखी की भाँति शिर पींड डोलत सुभग चाप ते अधिक नवमाल शोभा ।

  • पिंडखजूर नामक फल

    उदाहरण
    . खरिक दाख अरु गिरी चिरारी । पींड बदाम लेत बनवारी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा