पिलना

पिलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पिलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • लग जाना, लिपट जाना, टूट पड़ना, भिड़ जाना

पिलना के हिंदी अर्थ

पिल्लना

अकर्मक क्रिया

  • किसी ओर एक-बारगी टूट पड़ना, ढल पड़ना, झुक पड़ना, धँस पड़ना

    उदाहरण
    . सब लोग उस मंदिर में पिल पड़े।

  • पूरी शक्ति से किसी काम में जुटना, एक-बारगी प्रवृत्त होना, एक-बारगी लग जाना

    उदाहरण
    . किसी काम में पिल पड़ना।

  • वेग से किसी पर टूट पड़ना, भिड़ जाना, लिपट जाना

    उदाहरण
    . कुश्तीबाज़ आपस में पिल पड़े।

  • तेल निकालने के लिए दबाया जाना, पेरा जाना

    विशेष
    . पिल जाना।

  • तत्पर होना

पिलना से संबंधित मुहावरे

  • पिल पड़ना

    एकाएक आक्रमण कर देना, जत्था बनाकर टूट पड़ना

पिलना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • लकड़ियों में फँसी हुई एक प्रकार की जाली जिसमें उथले पानी में मछली पकड़ते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा