pin meaning in Hindi
pin के हिंदी अर्थ
- आलपीन
- धातु की पतली पिन, आलपिन, वस्त्रों में लगाने की पिन; स्त्रियों के बालों में लगाने की पिन
- लोहे या पीतल आदि की बहुत छोटी कील जिससे कागज इत्यादि नत्थी करते हैं, आलपीन
- कागत नथबाक काँटी, आलपीन
- तिलहनों से तेल निकालने के उपरान्त बना हुआ ठोस पदार्थ
- तंबू गाड़ने का खूंटा:
संज्ञा
- पिन, आलपिन
- खूँटी, कील, मेख
- सुई, सूचिका
- (coll.) पाँव, टाँग
- नाचीज़, तिनका
- (bone) अपलास्थि (4) गॅलन का) पीपा
सकर्मक क्रिया
- पिन लगाना, नत्थी करना, टाँकना
- छेदना, चुभोना
- (लाक्षणिक) जकड़ना, घेरना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा