पिनक

पिनक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पिनक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तन्द्रा, आँधी
  • हफीमक निसाँ

Noun

  • drawsiness.
  • narcotic effect of opium.

पिनक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lethargy reinforced by drowsiness caused by opium intoxication

पिनक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'पीनक'

पिनक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सनक, मस्तिष्क का एकांकीपन, मस्तिष्क में कुछ कुछ अन्तरालों के बाद उठने वाला चुतना के दौर, अफीमची को आने वाला अस्थायी होश

पिनक के ब्रज अर्थ

  • अफीम के नशे में चूर होकर ऊँघने की क्रिया

पिनक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अफीम आदि के नशे से उत्पन्न नींद, तंद्रा; नशे की ऊँध; नशा, नींद, विष के प्रभाव से बार-बार आगे की ओर सिर का झुकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा