पिण्ड

पिण्ड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पिण्ड के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • ठोस, गोला, किसी द्रव्य का ठोस गोला, पके हुए चावल, तिल आदि का गोला जिसे श्राद्ध में पितरों को अर्पित करते हैं, शरीर, देह, उदा. पिंड पड़बो-पीछे पड़ना, कहा. पिंड में सो ब्रम्हाण्ड में-मनुष्य के शरीर में जो ईश्वर निवास करता है वही ब्रम्हाण्ड में व्याप्त है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृतक के हिन्दू संस्कार में काम आने वाले जौ के कच्चे आटे के लड्डू

पिण्ड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a body/the body
  • lump (of anything)
  • a ball, round mass
  • chunk

पिण्ड के हिंदी अर्थ

पिंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई गोल द्रव्यखंड , गोल मटोल टुकड़ा गोला
  • कोई द्रव्यखंड , ठोस टुकड़ा , ढेला या लोंदा , लुगदा , थुवा , जैसे, मृत्तिकापिंड, लोहपिंड
  • ढेर , राशि
  • पके हुए चावल, खीर आदि का हाथ से बाँधा हुआ गोल लोंदा जो श्राद्ध में पितरों को अर्पित किया जाता है

    विशेष
    . पिता, पितामह आदि को पिंडदान देना पुत्रादिकों का प्रधान कर्तव्य माना जाता है । पिंडदान पाकर पित्रों का पुन्नाम नरक से उद्धार होता है । इसी से पुत्र नाम पड़ा । वि॰ दे॰ 'श्राद्ध' ।

  • भोजन , आहार , जीविका
  • शरीर , देह
  • कौर , ग्रास (को॰)
  • भिक्षा , भीख (को॰) ९
  • मांस (को॰)
  • भ्रुण (को॰)
  • पदार्थ , वस्तु (को॰)
  • घर का कोई एक विशेष भाग (को॰)
  • वृत्त के चतुर्थांश का चौबीसवाँ भाग (को॰)
  • कुभंस्थल (को॰)
  • दरवाजे के सामने का छायादार भाग (को॰)
  • सुगंधित पदार्थ , लोबान (को॰)
  • जोड़ , योग (को॰)
  • घनत्व (ज्या॰) १९
  • शक्ति , बल (को॰)
  • लोहा (को॰)
  • ताजा मक्खन (को॰)
  • सेना (को॰)
  • जल , पानी (को॰)
  • ओड़ पुष्प (को॰)
  • पिंडली (को॰)
  • पांडुरोग , पीलिया

विशेषण

  • घना, सघन
  • ठोस
  • गुथा हुआ

पिण्ड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पिण्ड से संबंधित मुहावरे

पिण्ड के अंगिका अर्थ

पिंड

विशेषण

  • ठोस, घन, सघन, गुद्देदार खजूर

पिण्ड के अवधी अर्थ

पिंड

संज्ञा

  • मकान की लम्बाई-चौड़ाई; मनुष्य का पीछा

पिण्ड के कन्नौजी अर्थ

पिंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी द्रव्य का ठोस गोला (जैसे-मृत्पिंड) 2. शरीर, देह. 3. पके हुए चावल पायस आदि का गोला जिसे श्राद्ध में पितरों को अर्पित करते हैं

पिण्ड के कुमाउँनी अर्थ

पिंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घना, ठोस, गोलक, गोला, ढेला, ग्रास, शरीर; गोल टुकड़ा; मृतकों को दिया जाने वाला दूध-भात का गोला; पीछा,

पिण्ड के गढ़वाली अर्थ

पिंड, पिंडि, पिंडी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोल पदार्थ, गोला; जौ के आटे की पिंडी जिससे पितरों का पिण्ड दान किया जाता हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितरों को दिया जाने वाला अन्न

Noun, Feminine

  • round mass;alump, a round mass of barley flour offered to the spirits of ancestors.

Noun, Masculine

  • offering given to manes.

पिण्ड के ब्रज अर्थ

पिंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोलाकार पाषाण खंड ।; कोई गोलाकार पदार्थ ; कौर , ग्रास ; ढेर ; आहार ; मांस ; भ्रूण, ८. देह , शरीर , ९. प्राणी , १०. बल

विशेषण

  • घना , ठोस

पिण्ड के मगही अर्थ

पिंड

संज्ञा

  • गोलाकार ठोस वस्तुः श्राद्ध आदि में पितर या मृतात्मा को अर्पित किया जानेवाला पका चावल, तिल मधु आदि का लोंदा; मिट्टी आदि का गोला; शरीर मकान आदि का सिरजना; आहर, पोखर का ऊंचा बाँध, अलंग

पिण्ड के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो पदार्थक घनीभूत खण्ड, ठोस
  • कओर
  • विशेषतः पितरकें चढ़एबाक भातक गोला

Noun

  • lump, mass.
  • morsel.
  • spl ball of cooked rice offered to departed forefathers.

पिण्ड के मालवी अर्थ

पिंड

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चावल, मूँग या उड़द के आटे की पिट्टी।

क्रिया

  • पिट गया, पीट दिया गया।

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल पदार्थ, लड्डू जैसा गोला,पक्के अन्न या उसके चूर्ण आदि का गोला, लोंदा जो श्राद्ध में पितरों के नाम दिया जाता है, शरीर, देह।

अन्य भारतीय भाषाओं में पिंड के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ढेला - ڈھیلا

पिंड - پنڈ

जान - جان

पंजाबी अर्थ :

ढीम - ਢੀਮ

ढेला - ਢੇਲਾ

पिंड - ਪਿਂਡ

गुजराती अर्थ :

पिंड - પિંડ

गोळो - ગોળો

कोंकणी अर्थ :

गुळो

पिंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा