पिशुन

पिशुन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पिशुन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a back-biter
  • one who speaks ill of others
  • slanderer
  • hence पिशुनता (nf)
  • पिशुनत्व (nm)

पिशुन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक की बुराई दूसरे से करके भेद डालनेवाला, चुगलखोर, इधर की उधर लगानेवाला, दुर्जन, खल

    उदाहरण
    . इसे पिशुन जान तू, सुन सुभाषिणी है बनी । 'घरो' खगि, किसे धरूँ ? धृति लिए गए हैं धनी ।

  • कुंकुम, केसर
  • कपिवक्त्र, नारद
  • काक, कौआ
  • तगर
  • कपास
  • एक प्रेत जो गर्भवती स्त्रियों को कष्ट पहुँचाता है
  • प्रवंचित करना, धोखा देना

विशेषण

  • परस्पर भेद डालनेवाला , सूचक
  • चुगली करनेवाला , प्रवंचक , धोखेबाज
  • क्रूर , निर्भय , निर्दय , नीच , निम्न
  • मूर्ख [को॰]

पिशुन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पिशुन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पिशुन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

पिशुन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चुगिलाह

Noun

  • back biter, tale-bearer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा