pisnaa meaning in hindi
पिसना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- रगड़ या दबाव से टूटकर महीन टुकड़ों में होना , दाव या रगड़ खाकर सूक्ष्म खंडों में विभक्त होना , चुर्ण होना , चूर होकर धूल सा हो जाना , जैसे, गेहूँ पिसना, मसाला पिसना , संयो॰ क्रि॰—जाना
-
किसी वस्तु का रगड़ने पर चूर्ण के रूप में होना, पिसकर तैयार होनेवाली वस्तु का तैयार होना , जैसे आटा पिसना, पिट्ठी पिसना , संयो॰ क्रि॰— जाना
उदाहरण
. गेहूँ पिस गया । - दब जाना , कुचल जाना , जैसे,— पहिए के नीचे पैर पड़ेगा तो पिस जायगा , संयो॰ क्रि॰—उठना , —जाना , ४ ओर कष्ट, दुःख या हानि उठाना , पीड़ित होना , जैसे,— (क) एक दुष्ट के साथ न जाने कितने निरपराध पिस गए , (ख) महाजन के दिवाले से न जाने कितने गरीब पिस गए , संयो॰ क्रि॰—जाना
- परिश्रम से अत्यंत क्लांत होना , अत्यंत श्रांत एवं शांत होना , पककर बेदम होना, थकावट, कष्ट, व्यथा आदि से शिथिल हो जाना
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पीसना, पीसी जानेवाली चीज गेहूँ आदि
उदाहरण
. पिसना पीसै राँड़री पिउ पिउ करै पुकार ।
पिसना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपिसना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पीसकर तैयार होना, कुचल जाना
पिसना के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिसाई के निमित्त रखा हुआ अनाज, पिसाई का शुल्क
पिसना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिसने के लिए तैयार साफ किया हुआ अनाज, खीझ की स्थिति में प्रयुक्त
पिसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा