pittaa meaning in hindi
पित्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जिगर में वह थैली जिसमें पित्त रहता है, पित्ताशय
विशेष
. पित्त का नाम अग्नि तथा तेज भी है, इन्हीं कारणों से इन मुहावरों की उत्पात्ति हुई है। पित्ता उबलना, पित्ता खौलना आदि पित्त उबलना या पित्त खौलना का लक्षणात्मक रूप है।उदाहरण
. पित्तपथरी पित्ता संबंधी रोग है। -
मन की वह दृढ़ता जो कोई बड़ा काम करने में प्रवृत्त करती है या जिसके कारण हम निडर होकर किसी खतरे आदि का सामना करते हैं, हिम्मत, साहस, हौसला
उदाहरण
. उसका कितना पित्ता है जो दो दिन भी तुम्हारे मुक़ाबले ठहर सके। - शरीर के अंदर का पित्त जिसका मनुष्य के मनोभावों पर विशेष प्रभाव पड़ता है
पित्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपित्ता से संबंधित मुहावरे
पित्ता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the gall bladder
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा