pittaa maarnaa meaning in hindi

पित्ता मारना

पित्ता मारना के अर्थ :

पित्ता मारना के हिंदी अर्थ

  • मन के दूषित भाव या बुरी बातें उमड़ने न देना, उत्तेजना को दबाए रखना, क्रोध होने पर चित्त शांत रखना, क्रोध दबाना, सहना

    उदाहरण
    . मैं पित्ता मारकर रह गया, नहीं तो अनर्थ हो जाता।

  • बिना उद्विग्न हुए या ऊबे कोई कठिन काम करते रहना, कोई अरुचिकर या कठिन काम करने में न ऊबना, मन के उत्साह, उमंग आदि को दबा या रोककर रखना

    उदाहरण
    . जो बड़ा पित्ता मारे वह इस काम को कर सकता है।

पित्ता मारना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to subside one's wrath

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा