पिट्ठू

पिट्ठू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - पीठी

पिट्ठू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'पीठी'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी की पीठ के साथ लगा रहने वाला अर्थात पीछे चलने वाला व्यक्ति, पिछलगा, अनुयायी
  • सहायक , मददगार , पृष्ठपोषक , हिमायती

    विशेष
    . जब दोनों पक्षों के खिलाड़ियों की संख्या बराबर नहीं होती तब न्युनसंख्यक पक्ष के एक दो खिलाड़ी अपने अपने साथ एक एक पिठ्ठू, मान लेते हैं ओर अपनी बारी खेल चुकने पर दूसरी बार उस पिट्ठ को बारी लेकर खेलते है।

  • कुछ विशिष्ट खेलों में किसी खिलाड़ी का वह कल्पित साथी जिसके बदले उसे फिर से खेलने का अवसर या दाँव मिलता है

    उदाहरण
    . पिट्ठू के कारण हमें दुबारा खेलने का मौका मिला।

  • वह खिलाड़ी जो तब खेलता है जब कोई खेलता हुआ खिलाड़ी किसी कारणवश ( जैसे कि चोट,मोच आदि) खेल से बाहर हो जाता है

    उदाहरण
    . हमारे दल में दो पिट्ठू हैं।

  • खेल में साथ रहने वाला खिलाड़ी
  • अंघानुकरण करनेवाला , बिना समझे बुझे किसी का अनुयायी होनेवाला
  • किसी की हर एक बात का समर्थन करनेवाला , हाँ में हाँ मिलाने वाला , ख़ुशामदी
  • छिपे छिपे किसी के साथ रहकर उसकी सहायता करने वाला व्यक्ति
  • बच्चों का एक खेल जिसमें वे खपरैल आदि के सात टुकड़ों को एक के ऊपर एक सजा कर गेंद से मारते हैं

विशेषण

  • जो किसी का अंधानुयायी बन कर उसके पीछे चलता हो, अंघानुकरण करने वाला
  • छिपे छिपे किसी के साथ रहकर उसकी सहायता करनेवाला

पिट्ठू के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a lackey
  • toady, sycophant
  • a playmate
  • a turn played in lieu of an imaginary playmate in games

पिट्ठू के अवधी अर्थ

पिठू

संज्ञा

  • अनुयायी, चेला

पिट्ठू के कुमाउँनी अर्थ

पिठ्ठु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी खेल में पीछे खेलने वाला खिलाड़ी, अतिरिक्त खिलाड़ी, मजबूत झोला, सिपाहियों के कंधों में लटकाया जाने वाला झोला

पिट्ठू के गढ़वाली अर्थ

पिठू

  • चावलों की बारीक भूसी जो धान को कूटने के बाद सूप पर फटकते समय निकलती है
  • powder like chaff of rice.

पिट्ठू के बुंदेली अर्थ

पिटठू

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टोकरी या छोटे मुँह का बर्तन जो अरहर की टहनियों का बनता है

पिट्ठू के ब्रज अर्थ

पठव

  • भेजना, रवाना करना

पिट्ठू के मैथिली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पीठ धएने पाछु लागल रहनिहार, चमचा, खुसामदी

Intransitive verb

  • backer, blind follower/ supporter.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा