pittjvar meaning in english

पित्तज्वर

पित्तज्वर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पित्तज्वर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • bilious fever

पित्तज्वर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ज्वर जो पित्त के दोष या प्रकोप से उत्पन्न हो , पित्तवृद्धि से उत्पन्न ज्वर , पैत्तिक ज्वर

    विशेष
    . वैद्यक ग्रंथों के अनुसार आहार विहार के दोष से बढ़ा हुआ पित्त आमाशय में जाकर स्थित हो जाता है और कोष्ठस्थ अग्नि को वहाँ से निकालकर बाहर की और फेंकता हैं । अतीसार, निद्रा की अल्पता, कंठ, ओठ, मुँह और नाक का पका सा जान पड़ना, पसीना निकलना, प्रलाप, मुँह का स्वाद कड़वा हो जाना, मूर्छा, दाह, मत्तता, प्यास, भ्रम, मल, मूत्र और आँखों में हल्दी की सी रंगत होना आदि इस ज्वर के लक्षण हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा