plaanceeT meaning in hindi

प्लांचेट

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

प्लांचेट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेस्मेरेज्म पर विश्वास रखनेवालों के काम की पान के आकार की लकड़ी की एक छोटी तख्ती

    विशेष
    . इसके चौड़े भाग के नीचे दो पाए मढ़े हुए होते हैं । जिनके नीचे छोटे छोटे पहिए लगे हुए होते है और आगे की नोक की और एक छेद होता है जिसमें एक पेंसिल लगा दी जाती है । कहते हैं, जब एक या दो आदमी उस तख्ती पर धीरे से अपनी उंगलियाँ रखते हैं तब वह खसकने लगती है और उसमें लगी हुई पेंसिल से लकीरें, अक्षर, शब्द और वाक्य बनते है, जिनसे लोग अपने प्रश्नों का उत्तर निकाला करते है, अथवा गुप्त भेदों का पता लगाया करते हैं । इसका आविष्कार ईसवी १८५५ में हुआ था और इसके संबंध में कुछ दिनों तक लोगों में बहुत से झूठे विश्वास थे ।

प्लांचेट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा