plan meaning in Hindi

plan

  • /plæn /

plan के हिंदी अर्थ

  • किसी बननेवाली इमारत का रेखा- चित्र या नक्शा, ढाँचा, खाका, जैसे,—मकान का प्लैन म्युनिसिपैलिटी में दाखिल कर दिया है, मंजूरी मिलते ही काम में हाथ लग जायगा
  • मौलाएल
  • 'प्लैन'
  • किसी काम को करने का विचार या आयोजन, बंदिश, मनसूबा, तजवीज, योजना, स्कीम, जैसे,—तुमने यहाँ आकार मेरा सारा प्लैन बिगाड़ दिया
  • उदास
  • किसी बनने वाली इमारत का नक्शा. 2. किसी किये जाने वाले कार्य की पूर्व योजना

संज्ञा

  • योजना आयोजना
  • मापचित्र, योजना चित्र
  • नक्शा, मानचित्र
  • रेखाचित्र
  • रुपरेखा, खाका
  • कार्यक्रम
  • कार्यप्रणाली, तरीका, तरकीब
  • इरादा
  • व्यवस्था, विन्यास

सकर्मक क्रिया

  • योजना बनाना
  • नक्शा बनाना
  • कार्यक्रम बनाना
  • तरकीब निकालना
  • (U.S.) इरादा करना, सोचना, अभिप्राय रखना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा